गोवाः सनातन संस्था ने फेसबुक पेज ब्लॉक किए जाने पर हाईकोर्ट का रुख किया
The Wire
सनातन संस्था के तीन फेसबुक पेज सितंबर 2020 में ब्लॉक कर दिए गए थे. संस्था का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है.
पणजीः सनातन संस्थान ने अपने तीन फेसबुक पेज ब्लॉक किए जाने को चुनौती देते हुए गोवा में बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. इन फेसबुक पेज में से दो 2011 में, जबकि एक 2013 में बनाया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक इंडिया के वकील ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एमएस सोनक और जस्टिस एमएस जावलकर की पीठ को बताया कि वे एनजीओ द्वारा दायर याचिका पर बहस करना चाहते हैं. पीठ ने मामले की सुनवाई आठ जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है. एनजीओ ने अपनी याचिका में कहा, ‘यहां ध्यान देने योग्य है कि इन फेसबुक पेज में लेख, खबरें, हिंदू धर्म के बारे में मार्गदर्शन शामिल हैं. हालांकि, इसका किसी तरह की व्यावसायिक गतिविधि से कुछ लेना-देना नहीं है.’More Related News