
गोल्ड लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी Muthoot के चेयरमैन की मौत,घर की चौथी मंजिल से गिरे थे
NDTV India
डीसीपी साउथ ने कहा कि गिरने के बाद उन्हें फोर्टिस एस्कॉर्ट हास्पिटल ले जायागया, जिन्हें इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. शनिवार को उनका एम्स में पोस्टमार्टम किया गया.
देश में गोल्ड लोन देने वाली सबसे बड़ी कंपनी मुथूट के चेयरमैन की मौत हो गई है. मुथूट ग्रुप के चैयरमेन एमजी जॉर्ज (Muthoot Group Chairman MG George) की छत से गिरने से मौत हुई है. शनिवार को उनके शव का पोस्टमार्टम किया गया.More Related News