
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को लेकर राहुल गांधी ने नहीं किया ये ट्वीट
The Quint
Rahul Gandhi tweet Neeraj Chopra ।राहुल गांधी ने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को लेकर नहीं किया ये ट्वीट. पड़ताल में स्क्रीनशॉट फेक निकला ।fake screenshot shared as Rahul Gandhi tweet on gold medalist Neeraj chopra।
सोशल मीडिया पर Rahul Gandhi का ट्वीट बताकर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. ट्वीट में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है - ''फर्स्ट आकर भी दूसरे नंबर पर खड़े होना क्या सही है?''दरअसल फोटो में नीरज चोपड़ा सिल्वर मेडलिस्ट और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के बीच ऊंचे स्थान पर खड़े हैं. जहां गोल्ड मेडलिस्ट खड़े होते ही हैं. फोटो शेयर कर ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि राहुल गांधी को ये भी नहीं पता कि गोल्ड मेडलिस्ट बीच में खड़ा होता है. वायरल हो रहे ट्वीट में तारीख 5 अगस्त की है, जबकि नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल 7 अगस्त को जीता. दावाट्विटर और फेसबुक पर बड़े पैमाने पर ये फोटो शेयर की जा रही है.पोस्ट का अर्काइव यहां देखेंसोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुक कई अन्य यूजर्स ने भी इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया. अर्काइव यहां, यहां और यहां देख सकते हैं. ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायावायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में से कुछ में ट्वीट के नीचे समय 5 अगस्त शाम 4:51 बजे का दिख रहा है. हमने राहुल गांधी का असली ट्विटर हैंडल चेक किया. इसी वक्त राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से सच में एक ट्वीट हुआ था. लेकिन ये वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से बिल्कुल अलग है. ये ट्वीट राहुल गांधी ने रेसलिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया को बधाई देते हुए किया था.वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट और राहुल गांधी के ट्वीट में स्पष्ट अंतर यहां देखा जा सकता है. फोटो : Altered by QuintADVERTISEMENTगौर करने वाली बात ये भी है कि नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल 7 अगस्त को जीता था, तो 5 अगस्त को उनकी विजेता वाले पोज में फोटो आना असंभव है. नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को मेडल जीता. जबकि राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल से 6 अगस्त के बाद से रिपोर्ट लिखे जाने तक कोई ट्वीट हुआ ही नहीं है. 6 अगस्त को उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में एक कविता ट्वीट की थी.ADVERTISEMENTहमने राहुल गांधी की फेसबुक वॉल पर ऐसा पोस्ट सर्च किया. जो उन्होंने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए किया हो. राहुल का 7 अगस्त को किया गया फेसबुक पोस्ट हमें मिला. पोस्ट में उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट Jakub Vadlejch और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट Vitezslav Vesely की फोटो शेयर करते हुए लिखा है - तिरंगे को आसमान में लहराते हुए देखने से बड़ा कोई अहसास नहीं है.सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकइस फो...More Related News