
गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लूट की कोशिश, बदमाश को पकड़ने के चक्कर में पॉपकॉर्न बेचने वाले की मौत
ABP News
बिजनौर में गोल्ड लोन कंपनी में लूट की कोशिश हुई. इस दौरान बदमाश को पकड़ने के दौरान पॉपकॉर्न बेचने वाले एक शख्स की मौत हो गई.
Crime in Bijnor: यूपी के बिजनौर जिले में गोल्ड फाइनेंस कंपनी में लूट की कोशिश हुई है. इस दौरान बदमाश को पकड़ने के चक्कर में पॉपकॉर्न बेचने वाले एक युवक की मौत हो गई है. युवक की मौत कैसे हुई है इसका पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चलेगा. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. लूट की कोशिश का ये मामला बिजनौर सिटी में बीती शाम का है. एसपी पी रंजन सिंह ने बताया कि शाम करीब पांच बजे एक शख्स गोल्ड लोन कंपनी की बिल्डिंग में घुस गया था. युवक अंदर कर्मचारियों से पूछताछ कर रहा था. युवक ने 10 मिनट बाद किसी को बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया. फिर तभी अचानक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली और कर्मचारियों पर तान दी.More Related News