
गोरखा मूल की महिलाओं को लेकर भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन में किया संशोधन
ABP News
सेना ने साफ तौर से कहा है कि आवेदन के वक्त महिलाएं गर्भवती नहीं हो और ट्रैनिंग के दौरान भी वे गर्भवती नहीं हो सकती हैं. मेडिकल फिटनेस के बाद एक कॉमन एंट्रेंस एग्जाम यानि परीक्षा के जरिए इन 100 महिला-जवानों को चुना जाएगा.
नई दिल्लीः गोरखा मूल की महिलाओं को लेकर भारतीय सेना ने महिला मिलिट्री पुलिस की भर्ती नोटिफिकेशन में संसोधन किया है. सेना के मुताबिक, अब सिर्फ भारत में रहने वाली गोरखा मूल की महिलाएं ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं. नेपाल की महिलाएं इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं. आपको बता दें कि भारतीय सेना में नेपाल मूल के गोरखा पुरूषों की एक पूरी रेजीमेंट है. हालांकि इसमें भारतीय मूल के गोरखा भी शामिल होते हैं, लेकिन उनकी तादाद थोड़ी कम है. लेकिन भारतीय सेना ने महिलाओं की भर्ती में नेपाल मूल की गोरखा महिलाओं को मना कर दिया है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, ‘लिपिकीय-गलती’ के कारण ऐसा किया गया है.More Related News