![गोरखपुर: 12 घंटे में दो एनकाउंटर, खान मुबारक का शूटर ढेर, दो लुटेरे भी घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/30/7dbeed3afb8d3ddb0c24ca55e05e74ff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गोरखपुर: 12 घंटे में दो एनकाउंटर, खान मुबारक का शूटर ढेर, दो लुटेरे भी घायल
ABP News
गोरखपुर में रविवार को 12 घंटे में दो मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने मुठभेड़ में खान मुबारक के शूटर को ढेर कर दिया है. देर रात हुई मुठभेड़ में दो लुटेरों को भी घायल कर दिया.
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार को दो बड़ी मुठभेड़ हुई है. 12 घंटे के अंदर हुई मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पहली मुठभेड़ में पुलिस की गोलीबारी में खान मुबारक का शूटर ढेर हो गया है. उसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम था. वहीं, गुलरिहा में देर रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो लुटेरों को घायल कर दिया. दोनों लुटेरों के पैर में गोली लगी है. खान मुबारक का शूटर ढेरपहली मुठभेड़ दोपहर करीब ढाई बजे हुई. पीपीगंज इलाके में पुलिस ने अंबेडकरनगर के मखदूमनगर के रहने वाले कुख्यात खान मुबारक के शूटर परवेज को ढेर कर दिया. परवेज पर एक लाख का इनाम था. पुलिस उसे अंबेडकरनगर जिले के बसपा नेता जुरगाम मेहंदी हत्याकांड का अंजाम देने के आरोप में तलाश रही थी. तभी से वो फरार चल रहा था. एनकाउंटर में बाइक सवार उसका एक साथी भागने में सफल रहा.More Related News