गोरखपुर से लापता नाबालिग लड़की का केस SC ने दिल्ली पुलिस को किया ट्रांसफर, जानें पूरा मामला
NDTV India
दिल्ली पुलिस की ओर से ASG रूपिंदर सिंह सूरी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है. लड़की को बरामद कर लिया गया है. लड़की ने शादी कर ली है. लड़की की उम्र 13 साल बताई जा रही है, वहीं लड़की ने कहा है वह 17 साल की है.
गोरखपुर से लापता नाबालिग लड़की के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लड़की की देखभाल के निर्देश दिए हैं. मामले की जांच यूपी पुलिस से दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर की गई है. सुप्रीम कोर्ट को बताया गया कि लड़की गर्भवती है तो अदालत ने कहा कि उसे किसी बुरी स्थिति में आने से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए . कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस लापता लड़की का तत्काल प्रभाव से पता लगाने में सक्षम रही. इसलिए अब दिल्ली पुलिस ही मामले की जांच करे.More Related News