![गोरखपुर: सपा प्रत्याशी का नहीं दाखिल हो सका पर्चा, बीजेपी प्रत्याशी का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/26/5c8a2f2e93a89857b43807cba203d592_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गोरखपुर: सपा प्रत्याशी का नहीं दाखिल हो सका पर्चा, बीजेपी प्रत्याशी का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय
ABP News
बीजेपी समर्थकों ने सपा प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से अंदर नहीं जाने दिया. अब साधना सिंह का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होना तय हो गया है.
गोरखपुर: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी साधना सिंह का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है. शनिवार को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होने वाले नामांकन की प्रक्रिया के बीच बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ. बीजेपी समर्थकों ने सपा प्रत्याशी को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से अंदर नहीं जाने दिया. इतना ही नहीं बल्कि सपा के पूर्व सदस्य की जमकर पिटाई कर दी. 3 बजे तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी को गेट के अंदर नहीं आने दिया. तीन बजे तक साधना सिंह का ही पर्चा दाखिल हो सका. अब साधना सिंह का निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होना तय हो गया है. इस बीच बीजेपी समर्थकों ने कलेक्ट्रेट परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल की भी खूब धज्जियां उड़ाई. गोरखपुर में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर सुबह से ही छावनी में तब्दील रहा. इस बीच 11.30 बजे बीजेपी प्रत्याशी साधना सिंह जिलाधिकारी न्यायालय में नामांकन दाखिल करने पहुंची. इस बीच उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया. उनके समर्थन में कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने भी उनकी जीत का दावा करते हुए सपाइयों को स्कूल में पढ़ने और राजनीति न करने की सलाह दे दी. साधना सिंह ने उनके कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश करते ही बीजेपी के सैकड़ों समर्थक भी कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर आ गए. इस बीच सपा ने पूर्व घोषित प्रत्याशी आलोक कुमार गुप्ता के अपहरण का आरोप लगाते हुए जितेन्द्र यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया. सपाई शास्त्री चौक तक पहुंचे, तो उन्हें वहां पर रोक दिया गया. इसके बाद सपाईयों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य बीजेपी प्रत्याशी साधना सिंह के अलावा वार्ड नंबर 11 से संगीता नाम की प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया. लेकिन, उसका पर्चा खारिज हो गया. यही वजह है कि साधना सिंह का निर्विरोध निवार्चन तय हो गया है.More Related News