
गोरखपुर विश्वविद्यालय में अब विद्यार्थी पढ़ सकेंगे होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग टेक्नोलॉजी
ABP News
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कराई जाएगी. ये एक अनोखा पाठ्यक्रम है जो होटल और टूरिज्म उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में पढ़ाई कराई जाएगी. पूर्वांचल में अपने तरह का ये एक अनोखा पाठ्यक्रम है जो यहां के विकास के साथ-साथ होटल और टूरिज्म उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. कोर्स के संचालन को लेकर बीते दिन को कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन एक बैठक का आयेाजन प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हाल में किया गया. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफसर राजेश सिंह ने बताया कि इसे लेकर सिक्किम की आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी से विश्वविद्यालय का MOU होगा. इनकी होटल्स की मशहूर चेन है. आईसीएफएआई द्वारा प्लेसमेंट, इंटर्नशिप, फैकल्टी टीचिंग, स्टूडेंट एक्सचेंज समेत विभिन्न बिंदुओं पर विश्वविद्यालय की मदद करेगी.More Related News