गोरखपुर में व्यापारी की हत्या मामले में सियासत तेज, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यूपी की कानून व्यवस्था पर साधा निशाना
ABP News
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, यूपी सरकार का शिक्षा बजट पहले 17 फीसदी था, जिसे घटाकर योगी सरकार ने 13 फीसदी कर दिया है.
गोरखपुर में व्यापारी की हत्या मामले में सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यूपी की कानून व्यवस्था पर साधा निशाना है. सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि गोरखपुर में व्यापारी की हत्या सरकार द्वारा कराई गई है. उन्होंने व्यापारी की हत्या मामले की सीबीआई जांच की मांग की और पीड़ित परिजनों को पांच करोड़ का मुआवजा देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. यूपी में सीएम योगी ने एयरपोर्ट के बाहर उत्तर प्रदेश नंबर वन के होर्डिंग्स लगवाए हैं, लेकिन यूपी कानून व्यवस्था के खराब होने में नंबर वन है. पुलिस की गुंडागर्दी से व्यापारी की हत्या कर दी जाती है, व्यापारी सुरक्षित नहीं है दूसरे शहर में कारोबार करने जाता है और हत्या हो जाती है, फिर डीएम और एसएसपी पीड़ित परिवार को मामला रफा-दफा करने के लिए धमकाते हैं.