
गोरखपुर में भारी पड़ सकती है लोगों की ये लापरवाही, बढ़ गया कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा
ABP News
गोरखपुर की कई सड़कों पर आम दिनों की तरह ही लोग आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. लोगों को ना तो कोरोना का डर है और ना ही प्रशासन की सख्ती का. ऐसे में कोरोना महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए यूपी सरकार ने 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू (लॉकडाउन) की घोषणा की है. इस दौरान जरूरतमंदों और आश्वयक सवाओं से जुड़े लोगों को ही सड़क पर निकलने की इजाजत है. जुमे की नमाज भी घर में पढ़ने की पुलिस के आलाधिकारी अपील कर रहे हैं. लेकिन, कोरोना काल में दूसरी लहर के हाहाकार के बीच लगे लॉकडाउन में सड़क पर लोगों की बढ़ रही है. भीड़ को रोकने में आलाधिकारी पूरी तरह से नाकाम दिख रहे हैं. सख्ती नहीं होने की वजह से सड़क पर भीड़ बढ़ती जा रही है. पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों की ये ढिलाई कोरोना महामारी को बढ़ा सकती है. महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया हैगोरखपुर के शास्त्री चौक पर लोग सड़क पर आम दिनों की तरह ही आते-जाते दिखाई दे रहे हैं. लोगों को ना तो कोरोना का डर है और ना ही प्रशासन की सख्ती का. आमतौर पर हर जगह चलने वाली पुलिस की लाठियों का इकबाल भी बुलंद नहीं दिख रहा है. यही वजह है कि आम दिनों की तरह ही सड़क पर आवाजाही दिखाई दे रही है. ऐसे में कोरोना महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.More Related News