
गोरखपुर: भारी बारिश की वजह से धंसा रेलवे ट्रैक, ट्रेनों का आवागमन बाधित
ABP News
पीपीगंज और जंगल कौड़िया के बीच मानीराम में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक धसने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. गनीमत यह रही कि ट्रैक खराब होने के बाद संबंधित अधिकारियों को पहले ही जानकारी हो गई.
पीपीगंज और जंगल कौड़िया के बीच मानीराम में भारी बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक धसने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया. इसके बाद मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हुआ. गनीमत यह रही कि ट्रैक खराब होने के बाद संबंधित अधिकारियों को पहले ही जानकारी हो गई और मरम्मत का कार्य समय रहते शुरू किया जा सका. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर हमारी टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. इस दौरान ट्रैक पर कुछ गड़बड़ी देखी गई. उसके बाद वहां से जाने वाली ट्रेन को डाइवर्ट कर दूसरे रूट से भेजा गया. इस संबंध में सभी लोगों को इंफॉर्मेशन दे दी गई है. इसके बाद जो कमियां थी उसे दूर करने के लिए लोग लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से पनवेल जाने वाली ट्रेन का संचालन लूप लाइन की जगह मुख्य लाइन से किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.More Related News