
गोरखपुर: पुलिस की फायरिंग में घायल हुआ हिस्ट्री शीटर, दो बदमाश हुए फरार
ABP News
गोरखपुर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान दो अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे.
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई. गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया है. वहीं, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि तीन बदमाश कैंट थानाक्षेत्र में कार्मल रोड किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. बीती रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली हिस्ट्रीशीटर को लग गई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसकी पहचान चंदन चौहान (30) के रूप में हुई है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.More Related News