
गोरखपुर पहुंचे पंकज सिंह, कहा- अफगानिस्तान के हालात पर है नजर, सरकार उठाएगी उचित कदम
ABP News
अफगानिस्तान में भारतीयों के फंसे होने के सवाल पर पंकज सिंह ने कहा कि इसमें विदेश मंत्रालय और केन्द्र सरकार ने नजर बनाई है. जो उचित कदम होगा, वो सरकार उठाएगी.
Pankaj Singh Gorakhpur Visit: भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी, नोएडा के विधायक पंकज सिंह और भाजयुमो प्रदेश सह प्रभारी सुभाष यदुवंश भाजयुमो के 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने उनका पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि भारत माता की जय बोलने में शर्म करने और राष्ट्रगान की लाइन भूल जाने वाले राष्ट्रवादियों का सामना कैसे करेंगे. उन्होंने अफगानिस्तान में भारतीयों के फंसे होने के सवाल पर कहा कि इसमें विदेश मंत्रालय और केन्द्र सरकार ने नजर बनाई है. जो उचित कदम होगा, वो सरकार उठाएगी. किसानों में कोई नाराजगी नहींगोरखपुर क्लब में भाजयुमो की ओर से आयोजित 'आजादी का अमृत महोत्सव' कार्यक्रम में मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. सपा के सदन से लेकर सड़क तक हंगामे को लेकर भाजयुमो प्रदेश प्रभारी पंकज सिंह ने कहा कि उन्हें मुंह छुपाने के लिए हंगामा करने की जरूरत है. जिन लोगों को भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है. जो देश का राष्ट्रगान गाने में लाइन भूल जाते हों और उसके बाद एक-दूसरे की शक्ल देखते हों. ऐसे लोग सदन में आकर राष्ट्रवादियों का सामना कैसे कर सकते हैं. किसानों की नाराजगी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो पश्चिम का कल दौरा करके आए हैं. किसानों में कोई नाराजगी नहीं है. जहां पर भी कन्फ्यूजन है, वो कन्फ्यूजन समाप्त होना चाहिए.More Related News