
गोरखपुर ऑनर किलिंग: ‘मेरा भाई घर की रीढ़ था, वो टूट गई, हमारा परिवार बिखर गया’
The Wire
बीते दिनों गोरखपुर ज़िले के उरुवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी अनीश कुमार की सरेबाज़ार हत्या कर दी गई थी. अनीश ने अपनी सहकर्मी दीप्ति मिश्रा से अंतरजातीय विवाह किया था. बताया गया है कि दीप्ति के दलित व्यक्ति से विवाह करने से नाराज़ उनका परिवार काफ़ी समय से अनीश को धमका रहा था.
गोरखपुर: ‘अनीश मोबाइल से बात करते हुए दुकान से निकला और अपनी कार की तरफ बढ़ा. मैं पीछे से आ रहा था. कार तक पहुंचते ही पीछे से धारदार हथियार और चाकू लिए चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया. मैं बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक हमलावर उस पर सात.आठ घातक प्रहार कर चुके थे. वह बुरी तरह घायल हो चुका था. अनीश को बचाते देख उन लोगों ने मुझ पर भी हमला कर दिया. एक बड़ा चाकू मेरे सीने के दाहिने तरह घुस गया और मैं गिर पड़ा. हमलावर भाग गए. मैंने घर फोन कर घटना की जानकारी दी. फिर हमें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते अनीश की मौत हो गई.’ #gorakhpurpolice#PsGola पुलिस ने हत्या के आरोप में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार#GorakhpurPoliceInNews #UPPolice @Uppolice @dgpup@AdgGkr@diggorakhpur@Dineshdcop @CMOfficeUP@myogiadityanath@myogioffice pic.twitter.com/VDVyYjGTw2 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक वॉर्ड में भर्ती देवीदयाल अपनी आंखों के सामने भतीजे अनीश की बेरहमी से की गई हत्या से इस कदर दहले हुए हैं कि उनकी आवाज मानो चली गई है. वे बेहद धीमी आवाज में बोलते हैं. — GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) July 31, 2021 अनीश कुमार कन्नौजिया गोरखपुर जिले के उरुवा ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी थे. आरोप है कि अंतरजातीय प्रेम विवाह करने के कारण 24 जुलाई की सुबह दस बजे जिले के गोला क्षेत्र के गोपालपुर चौराहे के लिए कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी गई. अनीश ने अपने साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी बनीं दीप्ति मिश्रा से प्रेम विवाह किया था. जिस दिन यह घटना घटी देवीदयाल और अनीश एक साथ कार से घर से निकले थे. देवीदयाल भी ग्राम पंचायत अधिकारी हैं. अनीश और देवीदयाल की उरुवा ब्लॉक में तैनाती थी और दोनों साथ ही आते-जाते थे.More Related News