
गोरखपुर: उफान पर नदियां, कई घरों में घुसा पानी, 7 फीट तक डूबे मकान
ABP News
गोरखपुर में राप्ती और रोहिन नदियां उफान पर हैं. बहरामपुर मोहल्ला बाले मियां इलाके में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक घुस गया है.
Monsoon in UP: यूपी के गोरखपुर जिले में रविवार को हुई भारी बारिश के बाद राप्ती और रोहिन नदियां पूरी तरह से उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान तक पहुंचने वाली है. नदियों में उफान के कारण शहर के पश्चिमी छोर पर बंधे से सटे मोहल्ले में बाढ़ का पानी घुस गया है. पानी इतना अधिक है कि लोगों के घरों में भी छह से सात फीट तक पानी भर गया है. बहरामपुर मोहल्ला बाले मियां के मैदान में हर साल लगने वाले मेला के लिए जाना जाता है. यहां पर हर साल बाले मियां के मैदान में मेला लगता है. इस बार वक्त से पहले आए मानसून और बारिश ने इन लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. नौबत यहां तक आ गई है कि घरों में रखा सामान तक छत पर ले जाना पड़ा है. हैरत की बात ये है कि यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने अर्धनिर्मित मकान भी पानी में छह से सात फीट तक डूबे हुए हैं.More Related News