गोमैकेनिक ने 60 से अधिक शहरों में कार मालिकों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी पेश की
NDTV India
ऑटोमोटिव सर्विस स्टार्ट-अप का कहना है कि एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज कम से कम 200 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं और 1 साल या 10,000 किमी के लिए वैध होते हैं.
ऑटो आफ्टर-सेल्स सर्विस और स्पेयर पार्ट्स स्टार्टअप,कंपनी गोमैकेनिक ने भारत में 60+ टियर 1 और टियर 2 शहरों में वाहन मालिकों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज शुरू किए हैं. कंपनी का कहना है कि वह ग्राहकों को पांच वारंटी पैकेज दे रही है- अधिकृत वारंटी, 360 डिग्री सुरक्षा, इंजन वारंटी, सस्पेंशन कवर और ब्रेक वारंटी. वारंटी पैकेज की कीमतें ₹200 प्रति माह या ₹999 प्रति वर्ष से शुरू होती हैं और इसमें इंजन, सस्पेंशन, ब्रेक और अधिक उपभोग्य सामग्रियों और श्रम लागत और टूट-फूट जैसे महत्वपूर्ण चीज़ें शामिल होंगी. एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज में 1 वर्ष या 10,000 किमी के लिए है.
More Related News