![गोपालगंज-मोकामा के बाद अब कुढ़नी में उपचुनाव, टिकट के लिए जोर आजमा रहे दिग्गज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/tejashwi_yadav_sanjay_jaiswal-sixteen_nine.jpg)
गोपालगंज-मोकामा के बाद अब कुढ़नी में उपचुनाव, टिकट के लिए जोर आजमा रहे दिग्गज
AajTak
बिहार में गोपालगंज और मोकामा के बाद अब मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है और किसी भी दल ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. कुढ़नी सीट से टिकट पाने की चाह रखने वाले दिग्गज और युवा चेहरे पटना से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं.
बिहार की गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. गोपालगंज में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत मिली तो वहीं मोकामा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार नीलम देवी विजयी रहीं. दो सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए ही थे कि अब सूबे की एक और सीट पर उपचुनाव का शोर शुरू हो गया है. ये सीट है मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट.
कुढ़नी विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर अनिल सहनी विधायक निर्वाचित हुए थे. अनिल सहनी को एलटीसी घोटाले में सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. अनिल सहनी की विधायकी जाने के बाद रिक्त कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के कार्यक्रम का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है.
कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और इनकी जांच 18 नवंबर को होगी. नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर है और मतदान 5 दिसंबर को होगा. काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी.
मुजफ्फरपुर में बढ़ी सियासी हलचल
कुढ़नी विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान होने के साथ ही उत्तर बंगाल की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. सत्ताधारी महागठबंधन के साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) में टिकट को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है. टिकट के दावेदार पटना से दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं.
हर सियासी दल के कद्दावर नेताओं के साथ ही इलाके में पकड़ रखने वाले नए चेहरे भी अपने-अपने पक्ष में समीकरण बनाने में जुट गए हैं. बीजेपी से सुशील मोदी और पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के करीबी केदार गुप्ता ने टिकट के लिए दावेदारी की है वहीं युवा शशि रंजन, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के करीबी विवेक ठाकुर भी टिकट की रेस में हैं. बीजेपी से मनीष कुमार, राम कुमार झा के नाम की भी चर्चा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.