गोपालगंज में वायरल फीवर से एक और बच्चे की मौत, लंबे समय से था बुखार, सदर अस्पताल आते ही तोड़ा दम
ABP News
Bihar News: गोपालगंज में सितंबर में 11 बच्चों की मौत वायरल फीवर से हो चुकी है. मृतक बच्चे की उम्र महज तीन माह थी. सदर अस्पताल का ओपीडी शनिवार को बीमार बच्चों से फुल रहा.
गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले में वायरल फीवर (Viral Fever) से पीड़ित एक और बच्चे की शनिवार को मौत हो गई. बच्चा मांझा प्रखंड के मारवा टोला निवासी तीन माह का हिंमाशु कुमार था. इसके पहले सितंबर में 10 बच्चों की मौत वायरल फीवर से हो चुकी है. मांझा प्रखंड के मारवा टोला निवासी बच्चे के पिता ओसिहर साह ने बताया कि बुखार की शिकायत होने पर उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में शिशु रोग विशेषज्ञ से दिखाया गया गथा. इलाज के दौरान अचानक स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद ऑक्सीजन चढ़ाने के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ ने सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आते ही बच्चे की मौत हो गई.
इधर, मौत की खबर सुनते ही बच्चे की मां फर्श पर लेटकर रोने लगी. अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों ने समझाकर परिजनों को घर भेज दिया. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. इससे बीमारी का पता नहीं चल सका. वहीं सितंबर माह में अबतक कुल 11 बच्चों की वायरल फीवर से मौत हो चुकी है.