
गोपालगंज: बेटी से मिलने जा रहे साइकिल सवार पिता को ट्रक ने कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत
ABP News
घटना की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना पाकर पीड़ित परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने उनका बयान दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गई. घटना कुचायकोट थाने के ढोढवलिया गांव के पास की है, जहां एनएच-27 पर अनियंत्रित ट्रक ने बेटी से मिलने जा रहे साइकिल सवार पिता को कुचल दिया. हादसे के बाद आनन फानन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, आसपास के लोगों ने ट्रक और खलासी को पुलिस को सौंप दिया. मृतक की पहचान गोपालपुर थाने के बंजरिया गांव निवासी हबीब मियां के 50 साल के बेटे मंसूर अली के रूप में की गई है. घंटों अस्पताल में रहा शवMore Related News