गोगामेड़ी कत्ल के इकलौते चश्मदीद अजीत सिंह की भी मौत, हमलावरों ने मारी थी गोलियां
AajTak
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Update: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के इकलौते चश्मदीद की भी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई. यह इकलौता चश्मदीद सुखदेव का गार्ड था. जिस समय सुखदेव पर गोलियां बरसाई जा रही थीं, तब गार्ड अजीत ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान अजीत को भी गोली लग गई और वह घायल हो गए थे. उनका सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा था.
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की 5 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुखदेव के घर पर ही यह वारदात हुई थी. उस दौरान वहां मौजूद सुखदेव के गार्ड अजीत सिंह (Ajit Singh) और नवीन शेखावत नामक बिजनेसमैन को भी शूटरों ने गोली मारी थी. नवीन की तो उसी समय मौत हो गई थी. जबकि, अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लेकिन 7 दिन बाद अजीत भी जिंदगी की जंग हार गए.
उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें, अजीत सिंह ही वो शख्स थे जो सुखदेव हत्याकांड के इकलौते चश्मदीद थे. वो उस समय सुखदेव के साथ ही बैठे थे. जैसे ही शूटरों ने फायरिंग करनी शुरू की तो अजीत ने सुखदेव को बचाने की कोशिश की थी. इस दौरान उन्हें भी गोली लग गई थी. उनका सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार देर रात को अजीत सिंह ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) योगेश गोयल ने इस मामले की जानकारी दी है.
बता दें, पुलिस ने इस मामले में दोनों शूटरों और उनके एक साथी को घटना के पांच दिन बाद चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया था. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने रोहित राठौर और नितिन फौजी नामक शूटरों को चुना था. वे दोनों बिजनेसमैन नवीन शेखावत के साथ शादी का कार्ड देने के बहाने 5 दिसंबर को सुखदेव के घर गए. उन्हें साथ बैठे अभी 10 मिनट ही हुए थे कि नितिन और रोहित ने सुखदेव पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया.
गार्ड अजीत ने की थी सुखदेव को बचाने की कोशिश
इस दौरान सुखदेव के गार्ड अजीत सिंह भी वहां मौजूद थे. उन्होंने सुखदेव को बचाने की कोशिश की. लेकिन हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग कर दी. यही नहीं, जिस नवीन शेखावत के साथ दोनों शूटर आए थे, उन्होंने उसे भी मार डाला. फिर वहां से फरार हो गए. पता चला है कि नवीन को प्लान की जानकारी तो थी. लेकिन पूरी तरह से नहीं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी हुई हैं. भौंडसी जेल में बंद जिन तीन कैदियों से नितिन फौजी संपर्क में था उन्हें भी हिरासत में लिया गया है. वहीं, घटना से पहले जिस नितिन फौजी जिस महिला (लेडी डॉन पूजा सैनी) के घर पर ठहरा था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, उसका पति महेंद्र मेघवाल फरार है. पूजा और उसके पति ने ही नितिन को हथियार भी मुहैया करवाए थे.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.