
'गोगरा, हॉट स्प्रिंग जैसे इलाकों से तनाव घटाने पर जोर', लद्दाख में भारत और चीन के बीच साढ़े तीन माह बाद कमांडर स्तर की वार्ता शुरू
NDTV India
भारत और चीन के कोर कमांडर लेवल (India-China Core Commander level talks ) के 12 वें दौर की बातचीत सुबह साढ़े दस बजे शुरू हो गई .करीब साढ़े तीन महीने बाद बातचीत का मेन एजेंडा गोगरा , हॉट स्प्रिंग और देपसांग जैसे विवादित इलाकों से दोनो देशों की सेनाओं डिसइंगेजमेंट पर होगा.
भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों में जारी गतिरोध को हल करने के लिए शनिवार को फिर से बातचीत शुरू हुई. पूर्वी लद्दाख में जारी तनाव को घटाने के लिये भारत और चीन के कोर कमांडर लेवल (India-China Core Commander level talks ) के 12 वें दौर की बातचीत सुबह साढ़े दस बजे शुरू हो गई .करीब साढ़े तीन महीने बाद बातचीत का मेन एजेंडा गोगरा , हॉट स्प्रिंग और देपसांग जैसे विवादित इलाकों से दोनो देशों की सेनाओं डिसइंगेजमेंट पर होगा.More Related News