गोएयर एयरलाइंस आईपीओ के जरिये जुटाएगी 3600 करोड़ रुपये, दाखिल किए पेपर्स
ABP News
सेबी में दाखिल किए गए अपने ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट में गोएयर ने कहा है कि वह आईपीओ के जरिये फंड का इस्तेमाल अपने कर्ज और बकायों का भुगतान करने में करेगी. गोएयर ने हाल में खुद को गो फर्स्टलाइन को तौर पर री-ब्रांड किया है.
वाडिया ग्रुप की बजट एयरलाइंस गोएयर आईपीओ से 36 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. आईपीओ के लिए गो एयर ने अप्लाई कर दिया है. गोएयर ने ऐसे वक्त में आईपीओ के जरिये फंड जुटाने का फैसला किया है, जब कोरोना संक्रमण की वजह से एयरलाइंस कंपनियों का बुरा हाल है. सेबी में दाखिल किए गए अपने ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट में गोएयर ने कहा है कि वह आईपीओ के जरिये फंड का इस्तेमाल अपने कर्ज और बकायों का भुगतान करने में करेगी. गोएयर ने हाल में खुद को गो फर्स्टलाइन को तौर पर री-ब्रांड किया है. कर्ज और बकाये के भुगतान में करेगी फंड को खर्चMore Related News