गोंडा: सिलेंडर में धमाके के बाद भरभराकर गिरे दो मकान, 7 लोगों की मौत, कई घायल
ABP News
गोंडा में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट के बाद दो मकान जमीदोंज हो गए. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
गोंडा. यूपी के गोंडा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. एक घर में सिलेंडर फटने के बाद दो मकान भरभराकर गिर गए हैं. मलबे में दबने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मकान गिरने की घटना वजीरगंज के तिकड़ी गांव की है. ये हादसा बीती रात हुआ है. सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद साथ लगे हुए दो मकान गिर गए. मकान गिरने के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई. हादसे के फौरन बाद पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया.More Related News