
गोंडा में बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, टॉर्च व मोबाइल की रोशनी में कराया गया प्रसव
ABP News
यूपी के गोंडा में स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था सामने आई है. यहां तरबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में महिला का प्रसव कराए जाने का मामला सामने आया है.
गोंडा: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग को हाईटेक करने के लिए लगातार पैसे को पानी की तरह खर्च कर रही है कि, आम जनता को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सके. हर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की तैनाती के साथ रात में प्रकाश के लिए लाइट के साथ इनवर्टर और इनवर्टर के साथ जनरेटर की व्यवस्था की गई है ताकि, रात में आए हुए मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलती रहे. लेकिन इन सभी दावों की पोल खुलती तस्वीर गोंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज के सामने आई है, जहां पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में तरबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की महिला स्टाफ नर्स के द्वारा टॉर्च की रोशनी में प्रसूता का प्रसव कराए जाने का मामला सामने आया है. पूरा मामला सामने आने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरे प्रकरण की जांच करवाने की बात कही है. स्टाफ नर्स ने बताया पूरा प्रकरणMore Related News