![गोंडा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी बदमाश को साथियों समेत किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/ea8f2a9cf83d8a6647862373f3ee01cf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गोंडा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 25 हजार के इनामी बदमाश को साथियों समेत किया गिरफ्तार
ABP News
यूपी के गोंडा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश भुवनेश्वर दुबे को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. इनामी बदमाश के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है. पकड़े गए बदमाश भुवनेश्वर दुबे और उसके साथी रंजीत दुबे के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में गुंडा एक्ट, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेलकोतवाली नगर क्षेत्र में बीती 9 फरवरी को दो पक्षों में विवाद हुआ था. विवाद के दौरान भुवनेश्वर दुबे ने गोली मारकर एक पक्ष के लोगों को घायल कर दिया था. मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड अपराधी और 25 हजार के इनामी बदमाश भुवनेश्वर दुबे को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.More Related News