गोंडा में घोटाला, कर्मचारियों के पीएफ में हेरफेर कर पत्नी के खाते में ट्रांसफर किये 85 लाख
ABP News
गोंडा में सफाई कर्मचारियों के फंड में घोटाला कर नगर पालिका के बाबू ने अपनी पत्नी के खाते में 85 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये. इस मामले में पुलिस ने एक लिपिक की पत्नी को गिरफ्तार किया है.
PF Scam In Gonda: बहुचर्चित पीएफ घोटाले में पुलिस ने काफी दिनों बाद एक सफलता हासिल की है, जिसमें मुख्य आरोपी विपिन श्रीवास्तव की पत्नी हेमा श्रीवास्तव को पुलिस ने विवेचना के दौरान सहआरोपी बनाकर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार महिला के अकाउंट में पीएफ का पैसा गलत तरीके से पति जो नगर पालिका में बाबू थे उन्होंने भेजा था, जिस पैसे से इन्होंने लखनऊ में मकान और गोंडा में जमीन भी खरीदी थी. घोटाले के करीब 85 लाख रुपए पत्नी के खाते में जमा किया था. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि, जल्द से जल्द पुलिस विवेचना के बाद और कई सफेदपोश सलाखों के पीछे होंगे. सफाई कर्मचारियों के पीएफ में किया घोटालाMore Related News