
गोंडा: डीएम ने किया बांध का निरीक्षण, लापरवाही मिलने पर लगाई फटकार, बोले- ठेकेदार के खिलाफ होगी कार्रवाई
ABP News
यूपी के कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. गोंडा जिले में भी बारिश की वजह से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा. नदी के पास रहने वाले ग्रामीण परेशान हैं. इसी को देखते हुए डीएम मार्कण्डेय शाही ने बांध का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बांध निर्माण में लापरवाही सामने आई है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में लगातार हो रही बारिश से घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा. जिसके बाद जिले के तरबगंज तहसील के अंतर्गत भिखारीपुर सकरौर बांध का अभी तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका है. नदी के आस पास रहने वाले ग्रामीण बाढ़ की आहट से परेशान हैं. इसी को देखते हुए जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने एडीएम से साथ बांध का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बांध निर्माण में लापरवाही सामने आई है. काम को पूरा करने के दिए निर्देश बांध पर मजदूर काम करते हुए मिले जिसके बाद जिलाधीकारी ने एक्सईएन बाढ़ खंड को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में काम को पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, मौके पर बांध के कार्य करा रहे ठेकेदार गायब मिले जिसके बाद जिलाधीकारी ने संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है.More Related News