गोंडा: ग्रामीण इलाकों में बिगड़े हालात, 2 गांवों में 15 दिनों के भीतर 20 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
ABP News
गोंडा के हलधर मऊ गांव में कुछ पॉजिटिव और कुछ संभावित मिलाकर 15 से 16 लोगों की मौत हुई है. वहीं, बगल के कौढहा जगदीशपुर गांव में 15 दिन के अंदर 8 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर इस क्षेत्र में 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
गोंडा: पंचायत चुनाव के बाद से एक तरफ गोंडा में कोरोना संक्रमण जहां लगातार बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. सबसे बुरी स्थिति उनकी है जिनकी कोविड रिपोर्ट तो निगेटिव आ रही है लेकिन मरीज के अंदर सारे लक्षण कोरोना के ही होते हैं. ऐसे संक्रमित लोगों की मौत लगातार हो रही है. गोंडा के दो गांवों में 15 दिनों में 20 से ऊपर मौतें हो चुकी हैं. क्षेत्र में 23 लोगों की मौत हो चुकी हैहलधर मऊ गांव में कुछ पॉजिटिव और कुछ संभावित मिलाकर 15 से 16 लोगों की मौत हुई है. ये मौत का आंकड़ा ग्राम पंचायत चुनाव के दरमियान का है. वहीं बगल के कौढहा जगदीशपुर गांव में 15 दिन के अंदर 8 लोगों की संभावित मौत हुई है. कुल मिलाकर इस क्षेत्र में 23 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी में कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण थे. गांव में मौतों के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव तक नहीं पहुंची है. हलधर मऊ गांव रहने वाले सपा विधान परिषद सदस्य का कहना है कि जब वो कोरोना पॉजिटिव हुए थे तभी एक बार टीम आई थी और उसके बाद कोई टीम नहीं आई है. गांवों की स्थिति बेहद गंभीर है.More Related News