![गोंडा के दो गांव में 15 दिनों में 20 ज्यादा लोगों की मौत, मृतकों में थे कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/933f93d9853ed5d30c77cc778354a923_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गोंडा के दो गांव में 15 दिनों में 20 ज्यादा लोगों की मौत, मृतकों में थे कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण
ABP News
गोंडा में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. गोंडा के दो गांव में 15 दिनों में 20 से ऊपर मौत हो चुकी है. हलधरमऊ गांव में 15 से 16 लोगों की मौत हुई है तो वहीं, बगल के कौढहा जगदीशपुर गांव में 15 दिन के अंदर 8 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर इस क्षेत्र में 23 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे.
गोंडाः गोंडा में पंचायत चुनाव के बाद कोरोना संक्रमण और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सबसे बुरी स्थिति उन लोगों की है जिनकी कोविड रिपोर्ट तो निगेटिव आ रही है लेकिन मरीज के अंदर सारे लक्षण कोविड के ही होते हैं और ऐसे संक्रमित लोगों की मौत लगातार हो रही है. गोंडा के दो गांव में 15 दिनों में 20 से ऊपर मौत हो चुकी है. जिले के हलधरमऊ गांव के हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ पॉजिटिव वा कुछ संभावित मिलाकर 15 से 16 लोगों की मौत हुई है. यह मौत का आंकड़ा ग्राम पंचायत चुनाव के दरमियान का है, तो वहीं बगल के कौढहा जगदीशपुर गांव में 15 दिन के अंदर 8 लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर इस क्षेत्र में 23 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी में कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे लक्षण थे.More Related News