![गैसलाइट में विक्रांत मैसी संग बनेगी सारा अली खान की जोड़ी, अगले हफ्ते गुजरात के इस शहर में होगी शूटिंग!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/2259d8a6275c87af21934b3d30263397_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गैसलाइट में विक्रांत मैसी संग बनेगी सारा अली खान की जोड़ी, अगले हफ्ते गुजरात के इस शहर में होगी शूटिंग!
ABP News
सारा अली खान (Sara Ali Khan) गैसलाइट की शूटिंग अगले हफ्ते से गुजरात में शुरू करने वाली हैं. ये पहला मौका है जब सारा विक्रांत संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगीं.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) के पास इन दिनों प्रोजेक्ट्स की भरमार है. खासतौर से अतरंगी रे (Atrangi Re) के बाद एक्ट्रेस के पास काम की कोई कमी नहीं. हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग एक फिल्म की शूटिंग पूरी की है जिसके लिए वो काफी समय तक इंदौर में रहीं. वहीं अब जो खबर आई है वो उनके लेटेस्ट प्रोजेक्ट से जुड़ी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब सारा अली खान गैसलाइट (Sara Ali Khan Gaslight) नाम की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं जिसमें वो विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) संग स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगीं. विक्रांत के अलावा फिल्म में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) का नाम भी सामने आ रहा है. जो काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से नदारद हैं. जल्द ही सारा फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.