
गैंरगेप के आरोपी ने जेल में लगाई फांसी, एसएसपी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
ABP News
यूपी के आगरा में कैदी ने जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एसएसपी मुनिराज मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. कैदी गैंगरेप के आरोप में जंल में बंद था.
आगरा: यूपी की आगरा जिला जेल में बीती रात योगेश कुमार नाम के कैदी ने आत्महत्या कर ली. योगेश 29 मार्च को झरना नाला इलाके में हुए गैंगरेप मामले में आरोपी था. आरोपी योगेश कुमार दो अप्रैल से जिला जेल में बंद था. सोमवार रात दो मंजिला बैरक की छत पर सीढ़ियों के बंद दरवाजे पर गमछा लगाकर उसने फांसी का फंदा लगाया और उस पर झूल गया. बैरक का दरवाजा चेक करने के दौरान जब जेल स्टाफ को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. फोरेंसिक टीम को इस पूरे मामले में लगाया गया है. कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को किया था गिरफ्तार दरअसल, आगरा के झरना नाला इलाके में 29 मार्च को गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. मामले में योगेश नाम के आरोपी शख्स को जेल भेजा गया था. झरना नाले इलाके में तीन युवकों ने एक विवाहिता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने वीडियो भी बनाई थी और लूटपाट के साथ मारपीट भी की थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों योगेश, मोनू और गौरी शंकर को जेल भेजा था. न्यायिक जांच के दिए गए आदेशजेल सूत्रों के मुताबिक दो मंजिला नई बैरक बनी है. पहली मंजिल से छत पर जाने वाली सीढ़ियों के कुंदे से लटककर कैदी ने आत्महत्या कर ली. एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं आगे से ऐसी घटना ना हो, इसके लिए जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा होगी.More Related News