'गैंगस्टर' के लिए कंगना रनौत नहीं थी महेश भट्ट की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को करना चाहते थे कास्ट
ABP News
कंगना रनौत ने बॉलीवुड में फिल्म गैंगस्टर से कदम रखा था. पहली ही फिल्म के लिए कंगना ने ढेर सारे अवॉर्ड जीत लिए थे.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं जिसकी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. कंगना ने हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया है. वह एकता कपूर के शो लॉक अप को होस्ट कर रही हैं. कंगना ने फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था. महेश भट्ट ने अपनी फिल्म से कंगना को ब्रेक दिया था. मगर क्या आपका पता है कंगना इस फिल्म के लिए महेश भट्ट की पहली पसंद नहीं थी. आइए आपको बताते हैं इस फिल्म के लिए महेश भट्ट कंगना से पहले किसे कास्ट करना चाहते थे.
कंगना रनौत ने फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए कंगना ने कई अवॉर्ड भी जीते थे. गैंगस्टर में कंगना के अपोजिट इमरान हाशमी और शाइनी आहुजा नजर आए थे. मगर महेश भट्ट इमरान हाशमी के साथ कंगना को नहीं बल्कि चित्रांगदा सिंह को कास्ट करना चाहते थे.