![गेहूं, तेल, गैस... वो चार चीजें जो रूस और यूक्रेन दुनिया को सप्लाई करते हैं](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1538F/production/_123672968_45bad4c5-cfeb-4ea5-b68b-c2cd52a71569.jpg)
गेहूं, तेल, गैस... वो चार चीजें जो रूस और यूक्रेन दुनिया को सप्लाई करते हैं
BBC
रूस और यूक्रेन बेसिक रॉ मैटेरियल के बड़े निर्यातक हैं. गेहूं से लेकर तेल, गैस, कोयला के अलावा दूसरी बेशकीमती धातुओं के ये बड़े सप्लायर हैं.
न सिर्फ पश्चिमी प्रतिबंधों बल्कि यूक्रेन पर रूसी हमलों से सप्लाई चेन में आई दिक्कतों ने भी कमोडिटी बाजार में चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं. यूक्रेन पर रूसी हमलों के बाद उस इलाके से धातुओं और अनाजों की सप्लाई में रुकावट आई है. कई पश्चिमी देश पहले ही रूसी तेल और गैस के आयात पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.
दरअसल, रूस और यूक्रेन दुनिया के कमोडिटी बाजार में बड़ी रणनीतिक भूमिका अदा करते हैं.
दोनों देश बेसिक रॉ मैटेरियल के बड़े निर्यातक हैं. गेहूं से लेकर तेल, गैस, कोयला के अलावा दूसरी बेशकीमती धातुओं के ये बड़े सप्लायर हैं.
लेकिन रूस और यूक्रेन की लड़ाई की वजह से इन चीजों की सप्लाई बाधित हो रही है. इससे कोविड से उबर रही दुनिया की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगने की आशंका पैदा हो गई है.
बहरहाल, चार ऐसी चीजें हैं, जिनकी सप्लाई लंबे समय तक बाधित रही तो विश्व अर्थव्यवस्था के सामने मुश्किल खड़ी हो सकती है.