![गेंदबाज ने 'रहस्यमयी गेंद' पर किया बोल्ड, पिच देखता रह गया बल्लेबाज..देखें Video](https://c.ndtvimg.com/2021-05/3m43srk_will-jacks_625x300_30_May_21.jpg)
गेंदबाज ने 'रहस्यमयी गेंद' पर किया बोल्ड, पिच देखता रह गया बल्लेबाज..देखें Video
NDTV India
काउंटी चैंपियनशिप (County ChampionShip) में सर्रे (Surrey ) के ऑफ स्पिनर विल जैक (William Jacks) ने करिश्माई गेंद फेंककर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है.
काउंटी चैंपियनशिप (County ChampionShip) में सर्रे (Surrey ) के ऑफ स्पिनर विल जैक (William Jacks) ने करिश्माई गेंद फेंककर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. अक्सर हमने लेग स्पिनर को ज्यादा से ज्यादा पिच पर टर्न कराते हुए देखा है लेकिन ग्लूस्टरशायर (Gloucestershire) के खिलाफ मैच में जैक ने कमाल कर दिया. विल जैक ने ग्लूस्टरशायर की पहली पारी के दौरान बल्लेबाज मैथ्यू टेलर (Matthew Taylor) को अपनी रहस्यमयी गेंद पर क्लिन बोल्ड कर दिया. बल्लेबाज मैथ्यू बोल्ड होने के बाद एक ही अंदाज में खड़े होकर हैरानी से पिच की ओर देखने लगे. दरअसल विल जैक ने गेंद को ऑफ स्टंप से काफी बाहर फेंकी थी, लेकिन गेंद ने टर्न लिया और 90 डिग्री का कोण बनाते हुए सीधे स्टंप में जाकर लग गई. गेंद को देखकर बल्लेबाज तो हैरान रह ही गया बल्कि अंपायर भी भौचक्के नजर आए.More Related News