
गृह मंत्री अमित शाह की IPS अधिकारियों को नसीहत, 'पब्लिसिटी से दूर रहें, ड्यूटी पर फोकस करें'
AajTak
अमित शाह की तरफ से जोर देकर कहा गया कि IPS अधिकारियों को पब्लिसिटी से दूर रहना चाहिए. वे कहते हैं कि पब्लिसिटी की वजह से कई काम रुक जाते हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में ऐसा करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप सभी को पब्लिसिटी छोड़ अपनी ड्यूटी पर फोकस करना चाहिए.
गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 72वें बैच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों से संवाद किया था. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से बात भी की और IPS अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास भी करवाया.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. लाडो लक्ष्मी योजना के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी. विश्व बैंक की मदद से हरियाणा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव भी रखा गया.

ऑपरेशन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (DG ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने खुलासा किया था कि विद्रोही अफगानिस्तान में बैठे उनके आकाओं के साथ संपर्क में थे. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी है कि इन हमलों की साजिश सीमा पार अफगानिस्तान से रची जा रही है.'

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले राजनीति गरमाई. बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यदि कोई समस्या है तो डीएम और एसएसपी से संपर्क करें.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल के बहाने केंद्र सरकार में अहम सहयोगी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी दी है कि अगर उन लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन किया तो जब तक दुनिया है, तब तक भारत के मुसलमान ये बात याद रखेंगे. उधर, JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कह दिया है कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है. अभी बिल आया भी नहीं है, लेकिन विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है.