गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई को दी Y+ सिक्योरिटी
ABP News
सरकार के इस फैसले के बाद बंगाल में एक बार फिर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच टकराव की स्थिति देखने को मिल सकती है. शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल विधानसभा में भाजपा द्वारा विपक्ष के नेता चुने जा चुके हैं.
केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और नंदीग्राम से भाजपा के विधायक शुभेंदु अधिकारी के पिता लोकसभा सांसद शिशिर कुमार अधिकारी को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है. मंत्रालय ने साथ ही शुभेंदु के भाई लोकसभा सांसद दिब्येंदु अधिकारी को भी ये सुरक्षा प्रदान की हैं. गृह मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब सीआरपीएफ के जवान इन दोनों को सुरक्षा देंगे. इसके अंतर्गत एक निजी सुरक्षा अधिकारी के अलावा पुलिस के 11 हथियारबंद जवान जिनमें कमांडों भी शामिल हैं इन दोनों को सुरक्षा प्रदान करेंगे. 79 वर्षीय लोकसभा सांसद शिशिर कुमार अधिकारी इसी साल मार्च में भाजपा में शामिल हो गए थे. कुछ समय पहले गृह मंत्रालय ने राज्य के विधानसभा चुनाव में जीतने वाले भाजपा के अपने 77 विधायकों को भी केंद्र की सुरक्षा कैटेगरी में शामिल किया था. बंगाल में चुनाव के नतीजों के बाद भड़की हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय अधिकारियों का एक दल वहां भेजा था. सरकार ने इस दल से मिली जानकारी और केंद्रीय सुरक्षा एजेन्सी की रिपोर्ट के आधार पर इन विधायकों को ये सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया था.More Related News