
गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा- कोरोना से निपटने के लिए 5 स्तरीय रणनीति पर ध्यान दें
ABP News
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिट्ठी लिखकर कहा है कि कई राज्यों ने कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या में कमी होने के साथ ही प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है लेकिन इसका खतरा अब भी बना हुआ है. इस बीच केंद्र ने मंगलवार को राज्यों से प्रभावी कोविड-19 प्रबंधन के लिए पांच स्तरीय रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी. केंद्र ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील देने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक तय की जानी चाहिए. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने जुलाई महीने के लिए कोविड-19 प्रबंधन पर सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन को सलाह दी. इसमें कहा गया है कि राज्यों को नियमित रूप से उन जिलों की निगरानी करनी चाहिए जहां प्रति 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की संख्या अधिक हैMore Related News