गूगल CEO सुंदर पिचाई बोले- 'स्वतंत्र और खुले इंटरनेट पर हमले हो रहे'
The Quint
Google: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कई देशों में स्वतंत्र और ओपन इंटरनेट पर हमले हो रहे हैं. Google CEO Sundar Pichai said that free and open internet is under attack in many countries.
भारतीय मूल के गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा कि कई देशों में "स्वतंत्र और खुले इंटरनेट पर हमले हो रहे हैं." एक इंटरव्यू में, उन्होंने इंटरनेट स्वतंत्रता के लिए दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से उभर रहे खतरे को लेकर आगाह किया."ये एक कदम पीछे जाने वाली बात है. मुझे लगता है कि एक फ्री और ओपन इंटरनेट अच्छे कामों के लिए जबरदस्त ताकत है और हम इसका उतना सम्मान नहीं करते."सुंदर पिचाई, गूगल के सीईओबीबीसी को दिए इंटरव्यू में, ऑनलाइन कंटेंट पर अलग-अलग कानूनों पर एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा, "अब हर देश में एक बहस है कि कौन सा माध्यम ठीक है और क्या अनुमति दी जानी चाहिए. कुछ मायनों में, मुझे लगता है कि हम इस बड़ी तस्वीर पर गौर नहीं कर रहे हैं कि दुनिया के कई देश सूचना के फ्लो को रोक रहे हैं और ज्यादा कड़े प्रतिबंध लगा रहे हैं."उन्होंने लोकतांत्रिक परंपराओं और मूल्यों को कायम रखने वाले देशों से इंटरनेट को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ एक स्टैंड लेने का आग्रह किया.पिचाई की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, न्यूज पब्लिशर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सर्च इंजन पर आईटी के नए नियम लागू कर रही है.ADVERTISEMENT'आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सबसे ताकतवर'पिचाई का मानना है कि आने वाले सालों में, दो विकास हमारी दुनिया में और क्रांति लाएंगे- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग. पिचाई ने कहा, "मैं इसे सबसे ताकतवर तकनीक के रूप में देखता हूं. आप जानते हैं, अगर आप आग या बिजली या इंटरनेट के बारे में सोचते हैं, तो ये ऐसा ही है. लेकिन मुझे ये और भी ताकतवर लगता है."भारत को लेकर कही ये बातपिचाई ने कहा कि वो अमेरिकी नागरिक हैं, लेकिन भारत उनके अंदर तक बसता है. उन्होंने कहा, "मैं जो हूं, उसमें ये बहुत बड़ा हिस्सा है."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 13 Jul 2021, 10:52 AM IST...More Related News