
गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- स्थानीय कानूनों का पालन करने को तैयार, सरकार के साथ रचनात्मक सहभागिता
ABP News
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी विधायी प्रक्रियाओं का सम्मान करती है, और जिन मामलों में उसे पीछे हटने की जरूरत होती है, वह ऐसा करती है.
नई दिल्लीः गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी स्थानीय कानूनों का पालन करने के लिए और सरकारों के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सरकारें तेजी से विकसित हो रहे प्रौद्योगिकी क्षेत्र से तालमेल बैठाने के लिए नियामक ढांचे बनाती हैं. उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र और खुला इंटरनेट 'बुनियादी बात' है और भारत में इसकी लंबी परंपराएं हैं. पिचाई ने एशिया प्रशांत क्षेत्र के चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, ''यह स्पष्ट रूप से शुरुआती दिन हैं और हमारे स्थानीय दल बहुत व्यस्त हैं. हम हमेशा हर देश में स्थानीय कानूनों का सम्मान करते हैं और हम रचनात्मक रूप से काम करते हैं. हमारे पास स्पष्ट पारदर्शिता रिपोर्ट है, जब हम सरकारी अनुरोधों का अनुपालन करते हैं, तो हम इसका उल्लेख अपनी पारदर्शिता रिपोर्ट में करते हैं.''More Related News