![गूगल सर्च में पढ़ने में रहे आसानी इसके लिए इनेबल करें डार्क थीम, ये है पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/db4c026f1161344a046e5959ee5eb81b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गूगल सर्च में पढ़ने में रहे आसानी इसके लिए इनेबल करें डार्क थीम, ये है पूरा प्रोसेस
ABP News
Google कथित तौर पर डेस्कटॉप पर सर्च के लिए एक पिच ब्लैक थीम का टेस्ट कर रहा है. कुछ यूजर्स ने देखा है कि उनके सर्च पेज गहरे भूरे रंग के बजाय काले में बदल गए हैं.
पिछले साल, Google ने सर्च के लिए डार्क थीम की घोषणा की. आप क्रोम और फायरफॉक्स जैसे अधिकांश ब्राउजरों पर सर्च के लिए अपनी पसंदीदा थीम चुन सकते हैं. सर्च पेज में Google होमपेज, सर्च रिजल्ट पेज और सर्च सेटिंग शामिल हैं. डार्क मोड थीम अब हर जगह हैं और पिछले साल इसे पेश करने के Google के कदम को उन यूजर्स द्वारा सराहा गया, जो डार्क-कलर स्कीम का उपयोग करना पसंद करते हैं. डार्क थीम न केवल आंखों पर आसान होती है बल्कि टेक्स्ट को हाइलाइट भी करती है जिससे पढ़ने में आसानी होती है.
अभी तक, जब आप सर्च पर डार्क थीम का इस्तेमाल करते हैं, तो गूगल पिच ब्लैक कलर के बजाय ग्रेश टोन देता है. यूजर्स जब चाहें लाइट थीम का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. यदि आप जानना चाहते हैं कि Google सर्च पर डार्क मोड कैसे इनेबल किया जाए, तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.