गूगल लेकर आया नई प्राइवेसी सेटिंग, एंड्रायड 12 बीटा की भी घोषणा
NDTV India
गूगल (Google) ने निजता तय करने की नई व्यवस्था के साथ ही कृत्रिम मेधा (AI) टूल और एंड्रायड 12 का पहला बीटा वर्जन (Android 12 Public Beta) जारी करने सहित कई नयी सुविधाओं की घोषणा की है. एंड्रायड 12 इस साल गूगल के उत्पादों (Google Products) में शामिल हो जाएगा. गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू परिसर से गूगल के कार्यस्थलों को लेकर नयी नीतियों की भी घोषणा की.
गूगल (Google) ने निजता तय करने की नई व्यवस्था के साथ ही कृत्रिम मेधा (AI) टूल और एंड्रायड 12 का पहला बीटा वर्जन (Android 12 Public Beta) जारी करने सहित कई नयी सुविधाओं की घोषणा की है. एंड्रायड 12 इस साल गूगल के उत्पादों (Google Products) में शामिल हो जाएगा. गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू परिसर से गूगल के कार्यस्थलों को लेकर नयी नीतियों की भी घोषणा की. इसके तहत खासतौर पर दुनिया भर में कार्यालयों से दूर रहकर काम करने की व्यवस्था अपनाने की मजबूरी को देखते हुए गूगल को बेहतर सहयोग करने में मदद मिलेगी.More Related News