
गूगल लाया बड़ा अपडेट, पेश किया 'रिजेक्ट ऑल' बटन, जानें यूजर्स को कैसे होगा फायदा
Zee News
प्राइवेसी, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के प्रोडक्ट मैनेजर, सम्मित आध्या ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, "यह अपडेट, जो इस महीने की शुरुआत में यूट्यूब पर शुरू हुआ था, आपको आपकी पसंदीदा भाषा में पहली स्क्रीन पर समान 'रिजेक्ट ऑल' और 'एक्सेप्ट ऑल' बटन प्रदान करेगा."
सैन फ्रांसिस्को: यूरोपीय उपभोक्ता और बाजार नियामकों के जुर्माने का सामना करने के बाद, गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म पर कुकीज को ट्रैक करने के लिए 'रिजेक्ट ऑल' और 'एक्सेप्ट ऑल' बटन पेश किए हैं. साइन आउट या गुप्त मोड में यूरोप में खोज और यूट्यूब पर जाने वाले किसी भी व्यक्ति को एक नया कुकी सहमति विकल्प दिखाई देगा.
सम्मित आध्या ने जारी किया बयान प्राइवेसी, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी के प्रोडक्ट मैनेजर, सम्मित आध्या ने गुरुवार देर रात एक बयान में कहा, "यह अपडेट, जो इस महीने की शुरुआत में यूट्यूब पर शुरू हुआ था, आपको आपकी पसंदीदा भाषा में पहली स्क्रीन पर समान 'रिजेक्ट ऑल' और 'एक्सेप्ट ऑल' बटन प्रदान करेगा." उपयोगकर्ता अभी भी 'अधिक विकल्प' के साथ अपनी पसंद को अधिक विस्तार से अनुकूलित करना चुन सकते हैं.