गूगल ने लॉन्च किए अपने नए वायरलैस ईयरबड्स, जानिए इनकी कीमत और अन्य खास फीचर्स
ABP News
कंपनी का दावा है कि Google Pixel Buds A में यूजर्स को 5 घंटे तक का गाने सुनने का समय या 2.5 घंटे तक का टॉकटाइम मिलता है. हालांकि इसमें नॉइज कैन्सेलेशन की सुविधा नहीं है. इसकी कीमत को देखते हुए इस फीचर का ना होना यूजर्स को निराश कर सकता है.
गूगल ने ट्रू वायरलैस सीरीज (TWS) में अपने नए ईयरबड्स Google Pixel Buds A लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इस से पहले साल 2019 में इस सीरीज के पहले मॉडल Pixel Buds को बाजार में उतारा था. अब इसी को अपडेट करते हुए ट्रू वायरलैस सेगीमेंट में कंपनी ने ये नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. ये वायरलैस ईयरबड्स कंपनी के 12mm के डायनेमिक कस्टम ड्राइवर्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसमें मौजूद Adaptive Sound फीचर की मदद से यूजर जिस जगह पर मौजूद है उसके अनुसार इसकी वॉल्यूम को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. अमेरिका और कनाडा में इसका प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. इन दोनों देशों में 17 जून से इसकी बिक्री शुरू होगी. हालांकि भारत में Google Pixel Buds A कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है. आइए जानते है इसके फीचर और अन्य खास स्पेसिफिकेशन के बारे में.More Related News