![गूगल क्रोम का करते हैं इस्तेमाल तो कहीं आप भी तो हाई 'रिस्क' में नहीं, सरकार ने कहा तुरंत कर लें ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/06/a150f9b9ec3d15cf00f01c5d292bd8b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गूगल क्रोम का करते हैं इस्तेमाल तो कहीं आप भी तो हाई 'रिस्क' में नहीं, सरकार ने कहा तुरंत कर लें ये काम
ABP News
एक रिमोट हैकर को मनमाना कोड डालने, सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने या टारगेट सिस्टम पर सर्विस कंडीशन से इनकार करने की परमिशन दे सकता है.
IT मंत्रालय के तहत भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने Google Chrome ब्राउजर यूजर्स के लिए एक हाई रिस्क वॉर्निंग जारी की है. वॉर्निंग उन यूजर्स के लिए है जो 99.0.4844.74 से पहले ब्राउज़र के वर्जन का उपयोग कर रहे हैं. चेतावनी के अनुसार, Google क्रोम में कई खामियों की सूचना दी गई है जो एक रिमोट अटैकर को मनमाना कोड डालने, सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने या टारगेटिड सिस्टम पर सर्विस कंडीशन से इनकार करने की अनुमति दे सकती है.
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि "ये खामियां गूगल क्रोम में ब्लिंक लेआउट, एक्सटेंशन, सेफ ब्राउजिंग, स्प्लिटस्क्रीन, एंगल, न्यू टैब पेज, ब्राउजर यूआई और जीपीयू में हीप बफर ओवरफ्लो के कारण मौजूद हैं." इनकी वजह से एक रिमोट हैकर को मनमाना कोड डालने, सुरक्षा प्रतिबंधों को बायपास करने या टारगेट सिस्टम पर सर्विस कंडीशन से इनकार करने की अनुमति दे सकता है.