गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले 320 करोड़ यूजर्स को खतरा! जानिए क्यों?
ABP News
2022 में क्रोम का इमरजेंसी अपडेट अपनी तरह का तीसरा अपडेट है, जिसे एक्टिव रूप से एक्सप्लॉइड जीरो-डे सिक्योरिटी बग को ठीक करने के लिए जारी किया गया था.
Google ने क्रोम ब्राउजर के लिए तीन आपातकालीन, आउट-ऑफ-बैंड, सिक्योरिटी अपडेट जारी किए हैं. पहले की तरह, एक हाई रिस्क जीरो-डे थ्रेट को ठीक करना है जिसका पहले से ही हैकर्स द्वारा फायदा उठाया जा रहा है.
यह दिक्कत लगभग सभी बडे़ प्लेटफॉर्म Windows, macOS, Linux और Android के लिए है. Google ने अपने विंडोज, मैक और लिनक्स डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए अपने 100.0.4896.127 वर्जन के मांस में आपातकालीन अपडेट पहले ही जारी कर दिया है.
More Related News