गूगल और इंस्टाग्राम के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग, जानें क्या है पूरा मामला?
ABP News
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश में सांप्रदायिक माहौल खराब करने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. शिकायतकर्ता ने इंस्टाग्राम और गूगल पर भी कार्रवाई की मांग की है.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश में धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक माहौल खराब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. यह एफआईआर आईपीसी की धारा 153-A में अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. एफआईआर में शिकायतकर्ता का कहना है, "आज दिनांक 07.06.2021 को व्हाट्सएप ग्रुप और मेरे पर्सनल नंबर के व्हाट्सएप ग्रुप पर जानकारी मिली की गूगल और इंस्टाग्राम पर 3 धर्मगुरुओं के खिलाफ बहुत ही अभद्र और आपत्तिजनक भाषा पोस्ट की हुई है जिससे देश में माहौल खराब हो सकता है. आपसे अनुरोध है कि आप मामले की गंभीरता को देखते हुए शरारती तत्व इंस्टाग्राम और गूगल के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें." क्या इंस्टाग्राम और गूगल पर भी होगी कार्रवाई?More Related News