गुड़गांव लिंचिंग: चश्मदीद परिजन ने कहा- उन्होंने करंट लगाकर मेरे साले को मार डाला
The Wire
बीते दो अगस्त को गुड़गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश से आए दो प्रवासी मज़दूरों को अगवा कर उन पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए बर्बर तरीके से पीटा था. इसके चलते 21 वर्षीय अनुज गौतम की मौत हो गई और उनके बहनोई संजय बुरी तरह घायल हो गए.
नई दिल्ली: हरियाणा के गुड़गांव में बीते दिनों एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने को लेकर उनके परिजनों ने बेहद तकलीफदेह आपबीती बयां की है. उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रवासी मजदूर संजय, जो मृतक युवक अनुज कुमार गौतम के जीजा हैं, ने बताया कि इस घटना के चलते वे बेहद भयभीत हैं और सो भी नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने बिजली का करंट देकर अनुज की हत्या की है. संजय गुड़गांव के कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस सादे कपड़ों में उनके घर उनका बयान दर्ज करने आती है, चूंकि वे बाहरी व्यक्ति हैं इसलिए स्थानीय लोगों को ये बात पसंद नहीं आएगी कि कोई हरियाणा के निवासियों के खिलाफ बयान दे. वे कहते हैं, ‘मुझे डर है कि किसी दिन कोई और आकर कहेगा कि वो पुलिस है और मुझे बेवकूफ बनाकर अपने साथ ले जाएगा, फिर अगवा करके मुझे मार देगा। आखिकार मैं एक बाहरी हूं.’More Related News