
गुड़गांव में मांस की दुकानें और बूचड़खाने 24 अगस्त से एक सितंबर तक बंद रहेंगेः नगर निगम
The Wire
गुड़गांव नगर निगम ने जैन समाज के ‘पर्यूषण पर्व’ के चलते मांस की दुकानें और बूचड़खाने बंद रखने का फैसला किया है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि सुपरमार्केट में ‘पैकेज़्ड फ्रोज़न’ मीट की बिक्री पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सुपरमार्केट में ‘पैकेज्ड फ्रोजन’ मीट की बिक्री पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा.
शहर के उप-निगमायुक्त विजयपाल यादव ने कहा, ‘हमें राज्य सरकार से आदेश मिला है, जिस पर अमल करते हुए हमने शहर में मांस की सभी दुकानों को 24 अगस्त से एक सितंबर की अवधि तक बंद करने का फैसला किया है. हम पर्यूषण पर्व के दौरान मांस की बिक्री पर प्रतिबंध के बारे में जानकारी देने के लिए जल्द ही दुकान मालिकों की बैठक बुलाएंगे.’
उन्होंने कहा कि हालांकि, सुपरमार्केट को ‘पैकेज्ड फ्रोजन’ मीट बेचने की अनुमति है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, हमारी टीमें आदेशों के पालन की जांच के लिए क्षेत्रों की निगरानी करेंगी और दुकानों को बंद नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.