गुल्लक तोड़कर PM CARES फंड में पैसे देने वाली बच्ची को लेकर सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट, एक्शन में आई पुलिस
NDTV India
कोरोना महामारी के दौरान अफवाहों का बाजार भी गर्म है. सोशल मीडिया के जरिए कोई भी जानकारी जंगल में आग की तरफ फैल रही है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद का सामने आया है. मोहम्मद दानिश नाम के ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की गई कि जिस बच्ची ने अपनी गुल्लक तोड़कर पीएम केयर फंड को 5100 रुपये का दान दिया था उसकी मौत ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हो गई.
कोरोना महामारी के दौरान अफवाहों का बाजार भी गरम है. सोशल मीडिया के जरिए कोई भी जानकारी जंगल में आग की तरफ फैल रही है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद का सामने आया है. मोहम्मद दानिश नाम के ट्विटर अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की गई कि जिस बच्ची ने अपनी गुल्लक तोड़कर पीएम केयर फंड को 5100 रुपये का दान दिया था उसकी मौत ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण हो गई. जानकारी जब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई तो पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और पाया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और कोरोना से जंग जीतने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम केयर को दान देने वाली बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है और अवंतिका हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो रही है. इसकी पुष्टि पिता ने की है, ऐसी अफवाह न फैलाएं. पिता ने फर्जी पोस्ट पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है.More Related News